
कानपुर: एयरपोर्ट पर पकड़ा गया युवक, घड़ी के बॉक्स में छिपाकर रखा था 150 ग्राम सोना
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर कोलकाता के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचे चक्रधर गणेश त्रिपाठी को सीआईएसएफ कर्मियों ने दबोच लिया। उसके पास से घड़ी के बॉक्स में छिपाकर रखा गया 150 ग्राम सोना बरामद हुआ है। सीआईएसएफ कर्मियों ने चक्रधर को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस देर रात तक उससे पूछताछ में जुटी रही। 150 ग्राम सोने की कीमत करीब साढ़े चार लाख है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक गोरखपुर के चंदौली लमतिया गोला बाजार निवासी चक्रधर को स्पाइस जेट की फ्लाइट से कोलकाता जाना था।
SHARE THIS ARTICLE: