
कानपुर ओपीएफ में बनेंगे ‘हॉक’ एयरक्राफ्ट के पैराशूट
मेक इन इंडिया मिशन के तहत ओपीएफ में इनके पैराशूट का निर्माण शुरू होगा। निर्माणी के महाप्रबंधक जीसी राउत ने बताया कि अगले चार से पांच महीने में कई पैराशूट तैयार करके भारतीय वायुसेना को दिए जाएंगे। अभी ओपीएफ में सुखोई, तेजस, मिग-21 लड़ाकू विमान के ब्रेक पैराशूट तैयार होते हैं।
SHARE THIS ARTICLE: