
फाइलों में आगे दौड़ने में पीछे कानपूर मेट्रो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज मैं कानपुर में मेट्रो की शुरूआत कर रहा हूं। कानपुर की धरती को नमन करता हूं। कानपुर ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजाद भारत तक कई सपूतों को गढ़ा है। नाना राव पेशवा, तत्या टोपे जैसे अनेक वीरों को कानपुर ने प्रेरणा दी है। दीन दयाल उपाध्याय, अटल जी और रामनाथ कोविंद को इसी धरती ने दिशा दी है।
SHARE THIS ARTICLE: