
कानपुर में आज कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा
नगर में कोरोना का संक्रमण और तेज हो गया है। अलग–अलग कोविड़ अस्पतालों में भर्ती 4 कोरोना मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गयी। इनमें 3 पुरुûष व 1 महिला शामिल हैं। वहीं विभिन्न इलाकों से 291 नये लोगों में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। नगर में अब तक कोरोना से 489 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 17583 पहुंच गयी है‚ एक्टिव केस 4020 हो गये हैं।
Kanpur News: