
स्पाइजेट ने रद्द की 14 फ्लाइट्स
इथोपिया विमान हादसे के बाद बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों पर लगी रोक विमानन कंपनियों और यात्रियों दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है
इथोपिया विमान हादसे के बाद बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों पर लगी रोक विमानन कंपनियों और यात्रियों दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है
नेत्रहीन लोगों के लिए इन सिक्कों को समझने में आसान बनाने के लिए नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इन सिक्कों का बढ़ता आकार और वजन इनकी विशेषताएं हैं। कम कीमत वाला सिक्का आकार में छोटा और वजन में हल्का होगा तो अधिक मूल्य वाला सिक्का उससे आकार में बड़ा और वजन में भारी होगा। एक रुपये का सिक्का आकार में सबसे ज्यादा छोटा और वजन में हल्का होगा।
सेंट्रल स्टेशन कैंट साइड एक्सलेटर लगाने का शिलान्यास, डीआरएम ने बताया प्लेटफार्म्स के मेंटिनेंस के साथ बढ़ेंगी पैसेंजर्स फैसिलिटीज
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सेंट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो पर स्वचालित सीढ़ियां लगेंगी। रविवार को सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने स्टेशन कैंट साइड पर एक स्वचालित सीढ़ी लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। मौजूदा समय में सेंट्रल पर दो स्वचालित सीढ़ियां लगी हैं, जबकि एक अन्य सीढ़ी का कार्य अंतिम चरण में है। तीनों सीढ़ियां स्टेशन सिटी साइड पर हैं। चढ़ने के लिए एक सीढ़ी दिल्ली छोर पर तो दूसरी हावड़ा छोर पर है। दिल्ली छोर पर जिस स्वचालित सीढ़ी का कार्य अंतिम चरण में है वह नीचे उतरने के लिए होगी, लेकिन अब सेंट्रल पर कैंट साइड पर उतरने के लिए स्वचालित सीढ़ी को भी मंजूरी मिल गई है। उतरने के लिए यह सीढ़ियां आरपीएफ थाना छोर की तरफ लगाई जाएंगी।
कानपुर। कुंभ मेले के लिए कानपुर में बनी बसों में घपलेबाजी मिली है। मामला परिवहन मंत्री तक पहुंचा तो शासन हरकत में आया। जिसके बाद लखनऊ से आयी टीम ने केंद्रीय कार्यशाल पहुंचकर जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। इस कार्रवाई के बाद केंद्रीय कार्यशाला के अफसरों में हड़कंप मच गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण के दूसरे दिन शनिवार को भी ग्रीनपार्क चौराहे पर सुबह 10:40 बजे सीसामऊ नाला उफना गया। गहरी सीवर लाइन की सफाई न होने से पानी बैक फ्लो हो गया। ग्रीनपार्क चौराहे पर सीवर लाइन का ढक्कन प्रेशर से तेज आवाज के साथ उठा और नाले का पानी सड़क पर फैल गया। देखते ही देखते स्टॉक एक्सचेंज कॉर्नर से लेकर डीएवी कॉलेज रोड तक जलभराव हो गया।
मेक इन इंडिया मिशन के तहत ओपीएफ में इनके पैराशूट का निर्माण शुरू होगा। निर्माणी के महाप्रबंधक जीसी राउत ने बताया कि अगले चार से पांच महीने में कई पैराशूट तैयार करके भारतीय वायुसेना को दिए जाएंगे। अभी ओपीएफ में सुखोई, तेजस, मिग-21 लड़ाकू विमान के ब्रेक पैराशूट तैयार होते हैं।
जाजमऊ की 400 टेनरियोंं में से सवा सौ से अधिक पहले से ही बंद हैं। सरकार के आदेश के बाद करीब 250 टेनरियां पिछले कई महीनों से 50 फीसदी से कम क्षमता पर चलायी जा रही हैं। तगड़े घाटे में आ गयी हैं। बंद इकाइयों के रखरखाव को 10 लाख प्रतिमाह का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है।
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर कोलकाता के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचे चक्रधर गणेश त्रिपाठी को सीआईएसएफ कर्मियों ने दबोच लिया। उसके पास से घड़ी के बॉक्स में छिपाकर रखा गया 150 ग्राम सोना बरामद हुआ है। सीआईएसएफ कर्मियों ने चक्रधर को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस देर रात तक उससे पूछताछ में जुटी रही। 150 ग्राम सोने की कीमत करीब साढ़े चार लाख है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक गोरखपुर के चंदौली लमतिया गोला बाजार निवासी चक्रधर को स्पाइस जेट की फ्लाइट से कोलकाता जाना था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज मैं कानपुर में मेट्रो की शुरूआत कर रहा हूं। कानपुर की धरती को नमन करता हूं। कानपुर ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजाद भारत तक कई सपूतों को गढ़ा है। नाना राव पेशवा, तत्या टोपे जैसे अनेक वीरों को कानपुर ने प्रेरणा दी है। दीन दयाल उपाध्याय, अटल जी और रामनाथ कोविंद को इसी धरती ने दिशा दी है।
Copyright © 2021 | WordPress Theme by MH Themes