
कानपुर, जेएनएन। असम के जोरहाट से सोमवार दोपहर उड़ान के बाद लापता हुए भारतीय वायुसेना का एंटोनोव एएन-32 विमान में सवार 13 सदस्यों में कानपुर बिल्हौर निवासी वारंट अफसर भी शामिल हैं। इसकी जानकारी के बाद परिजनों में चिंता छाई है और परिवार के कुछ लोग जोरहाट के लिए रवाना हो गए हैं।
भारतीय वायुसेना का एंटोनोव एएन-32 विमान असम के जोरहाट से सोमवार दोपहर उड़ान के बाद लापता हुए विमान में चालक दल के 13 सदस्य सवार हैं। चालक दल सदस्यों में एक विंग कमांडर, चार फ्लाइट लेफ्टिनेंट, एक स्क्वाड्रन लीडर और सात एयर मैन शामिल हैं। इनमें से एक कानपुर बिल्हौर उतरीपूरा के मूलनिवासी वारंट अफसर कपिल कुमार मिश्रा भी हैं।
राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छोटा भाई कपिलेश कुमार भारतीय वायु सेना में वारंट अफसर हैं और कानपुर शहर के दबौली में बने मकान में रहते है। मौजूदा समय में कपिलेश असम के जोरहाट में तैनात हैं और पत्नी उषा और पुत्री स्नेहा के साथ रहते हैं। स्नेहा ने फोन पर बताया है कि सोमवार को वायुसेना के अधिकारियों ने विमान के साथ पिता के लापता होने की जानकारी दी है। इसके बाद से परिवार के लोगों में चिंता बनी हुई है। परिजन उनकी सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।